November 9, 2024

पंचायत चुनाव : पटना DM ने लिया नौबतपुर, बिक्रम एवं बिहटा में तैयारी का जायजा, द्वितीय चरण का नामांकन 16 से 22 सितंबर तक चलेगा

पटना। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को पंचायत चुनाव की संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लेने हेतु पटना के नौबतपुर, बिक्रम एवं बिहटा का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। इस क्रम में डीएम ने नामांकन स्थल, डिस्पैच सेंटर, बज्रगृह , मतगणना केंद्र, सहित कई अन्य स्थलों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को पूरी सुदृढ़ व्यवस्था के साथ चुनाव का सफल एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण का नामांकन 16 से 22 सितंबर तक 11 बजे पूर्वाह् से 4 बजे अपराह् तक होगा।
नौबतपुर प्रखंड में कुल 19 पंचायत, कुल मतदान केंद्रों 257
पटना डीएम ने सर्वप्रथम नौबतपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय जाकर सभी पांच पदों- मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंच व सरपंच के नामांकन के लिए चिन्हित स्थल तथा उस स्थल पर की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला पार्षद का नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में होगा। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी ही निर्वाची पदाधिकारी हैं। नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 19 पंचायत हैं। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 257 है, जिसमें 247 मूल मतदान केंद्र तथा 10 सहायक मतदान केंद्र हैं। दो आदर्श मतदान केंद्र हैं। कुल भवन की संख्या 193 है तथा दो चलंत मतदान केंद्र हैं। जिलाधिकारी ने सेक्टर के माध्यम से मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कराने तथा केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधा की उपलब्धता का भी सत्यापन कराने का निर्देश दिया। कुल9 सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं। कुल मतदाता की संख्या 1,28,800 है। नौबतपुर प्रखंड के 19 पंचायत मे 247 वार्ड, 25 पंचायत समिति क्षेत्र तथा 3 जिला परिषद क्षेत्र हैं। यहां 136 पीसीसीपी, 19 सेक्टर, 19 क्लस्टर तथा 4 जोन है। माता मरछिया देवी अतिथिशाला नौबतपुर में पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। नौबतपुर, मनेर एवं बिहटा के मतगणना का कार्य बिहटा स्थित बाजार समिति में होगा। जिलाधिकारी ने बिहटा के बाजार समिति का भ्रमण कर स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कार्य की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने दानापुर के एसडीओ एवं डीसीएलआर को मतगणना केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था समय से पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
विक्रम प्रखंड में कुल 16 पंचायत, कुल मतदान केंद्रों की संख्या 217
उसके बाद जिलाधिकारी ने द्वितीय चरण के तहत विक्रम प्रखंड जाकर भी नॉमिनेशन की तैयारी सहित चुनाव संबंधी कई अन्य कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा स्थलीय निरीक्षण किया। 16 सितंबर से विक्रम प्रखंड के पंचायत चुनाव हेतु नामांकन कार्य शुरू होंगे। विक्रम प्रखंड अंतर्गत कुल 16 पंचायत हैं, जहां कुल मतदान केंद्रों की संख्या 217 है जिसमें 215 मूल मतदान केंद्र तथा 2 सहायक मतदान केंद्र हैं। भवनों की संख्या 169 है। आदर्श मतदान केंद्र की संख्या 2 तथा महिला मतदान केंद्र की संख्या 1 है। जिलाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने तथा केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधा की उपलब्धता का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। पीसीसीपी की संख्या 100, सेक्टर की संख्या 17, ईवीएम क्लस्टर सेंटर 17, जोन की संख्या 5, सुपर जोन 1 है। विक्रम में सुरक्षित इवीएम सहित कुल ईवीएम की आवश्यकता 1996 है। वाहन की आवश्यकता 438 है। चुनाव कार्य के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तर पर कुल 20 कोषांग का गठन कर अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच दायित्व का निर्धारण किया गया है। विक्रम में 6 सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं। मतगणना का कार्य खिरीमोड़ स्थित आईटीआई में होगा तथा ईवीएम कमिशनिंग का कार्य डायट बिक्रम में होगा।

द्वितीय चरण के चुनाव के कार्यक्रम
– नॉमिनेशन की प्रारंभ तिथि 16 सितंबर 2021
– नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021
– संवीक्षा की तिथि 25 सितंबर 2021
– अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2021
– मतदान की तिथि 8 अक्टूबर 2021
– मतगणना की तिथि 10 अक्टूबर एवं 11 अक्टूबर 2021

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed