मुजफ्फरपुर में साइबर अपराधियों का बड़ा कारनामा, डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर अफसरों से मांगे पैसे
मुजफ्फरपुर। बिहार में इन दिनों साइबर अपराधियों से लोग परेशान हो गये हैं। वही इसी कड़ी में साइबर अपराधियों ने मुजफ्फरपुर डीएम का फर्जी वाट्सएप अकाउंट ही बना डाला। जानकारी के मुताबिक, जिला गोपनीय प्रशाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने लिखित शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि दो मोबाइल नंबर के धारक के द्वारा उनसे पैसे की मांग की गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। जिला सर्विलांस टीम ने दोनों मोबाइल नंबर की सीडीआर व कैप निकाल कर जांच की। दोनों में से एक नंबर को ट्रूकॉलर पर चेक करने पर राजेश कुमार है।
वही थाने में दर्ज केस में जिला गोपनीय प्रशाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी प्रणव कुमार के फोटो का फर्जी इस्तेमाल करके दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से फर्जी अकाउंट बनाया गया है। जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों व आम लोगों से चैटिंग किया जा रहा है और अमेजन इसको गिफ्ट कार्ड के माध्यम से राशि की मांग की जा रही है। जानकारी के अनुसार, फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाने का मामला प्रकाश में आने के बाद डीएम ने बीते चार अगस्त को जिला गोपनीय प्रशाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था। साथ ही जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों को आगाह करते हुए किसी भी तरह के फर्जी मैसेज पर ध्यान नहीं देने की अपील की थी। पुलिस शातिरों की तलाश में जुटी हुई है।