JDU के प्रमंडलवार समीक्षा बैठक में बोले ललन सिंह- सभी स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपसी सामंजस्य बनाकर पार्टी हित में करें काम
- समीक्षा बैठक के पहले दिन चार प्रमंडल के विधायक और पूर्व प्रत्याशी हुए शामिल
पटना। जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में शनिवार को आयोजित पार्टी की दो दिवसीय प्रमंडलवार समीक्षा बैठक के पहले दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए, वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की। पहले दिन के समीक्षा बैठक में पार्टी के चार प्रमंडल यथा तिरहुत, दरभंगा, सारण और पटना प्रमंडल के कुल 49 विधायक और पूर्व प्रत्याशी शामिल हुए। जिसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर और रोहतास जिला शामिल है। पार्टी के प्रमंडलवार समीक्षा बैठक में संगठन के संगठनात्मक ढ़ांचा को किस प्रकार धारदार बनाया जाए और चुनौतियों को अवसर में बदला जाए, इस विषय पर विशेष चर्चा की गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए बैठक में पहुंचे पार्टी के सभी विधायक और पूर्व प्रत्याशी से इसके लिए सुझाव मांगे। समीक्षा बैठक में सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुये ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथी आपसी सामंजस्य बनाकर पार्टी हित में काम करें। उन्होंने कहा कि जिला में प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष मूल पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को विस्तारित एवं मजबूत बनाने हेतु कार्य करें, जिससे पार्टी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी।
वहीं उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को यह कभी नहीं समझना चाहिए कि चुनाव संपन्न होने के बाद हमारी सरकारी बन गई तो हमारा काम खत्म हो गया। हमें हर दिन चुनाव की तैयारी करनी है, ताकि पार्टी के मिशन 2024-25 में कामयाबी मिलेगी।
ज्ञातव्य हो कि समीक्षा बैठक के दूसरे दिन यानी 19 सितंबर को कोशी, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और मगध प्रमंडल के सभी विधायक, पूर्व प्रत्याशी को आमंत्रित किया गया है। जिसमें सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, नवादा, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और अरवल शामिल है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र प्रसाद सिंह तथा मुख्यालय प्रभारी डॉ. नवीन कुमार आर्य, मृत्युंजय कुमार सिंह, मनीष कुमार प्रदेश एवं वासुदेव कुशवाहा उपस्थित थे।