बिहार में सामाजिक समरसता भंग करने की कोशिश : राजद विधायक ने देवी सरस्वती पर की अभद्र टिप्पणी, भट्ट ने कहा- 2024 चुनाव में जबाव देंगी जनता
पटना। लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर द्वारा देवी सरस्वती पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। भट्ट ने राजद विधायक फतेह बहादुर को ऐसे बेतूके बयानों से परहेज करने की चेतावनी दी है। भट्ट ने आगे कहा कि राजद के नेताओं द्वारा निरंतर सनातन को लेकर सोची समझी रणनीति के तहत अपने आका के इशारे पर जो बेतूके बयानबाजी की जा रही है और सामाजिक समरसता भंग करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था और शांति भंग होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वह बेहद असंवेदनशीलता को दर्शाता है। भट्ट ने आगे कहा कि उन्हें सनातन संस्कृति का बिल्कुल ही ज्ञान नहीं है। पहले धार्मिक ग्रंथो का अध्ययन करें तब धर्म पर कोई टिप्पणी करें, अन्यथा किसी की धार्मिक भावना को आहत करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। भट्ट ने आगे कहा कि आगामी चुनाव में बिहार की जनता उन्हें सनातन के विरोध का मुंहतोड़ जवाब देगी।