December 22, 2024

बिहार मीडिया के आयरन मैन पारसनाथ तिवारी की पुण्यतिथि पर छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण, राजनेताओं तथा समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि

  • सातवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए बिहार मीडिया के आयरन मैन….निर्भीक पत्रकारिता के आधार स्तंभ थे बाबा

पटना। बिहार पत्रकारिता जगत के लौह पुरूष कहे जाने वाले अमृतवर्षा हिन्दी दैनिक के संस्थापक संपादक स्व. पारसनाथ तिवारी ‘बाबा’ की सप्तम पुण्यतिथि पर पत्रकारिता जगत ने उनको याद किया। शनिवार को पटना स्थित दैनिक के कार्यालय में इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकारों समाजसेवियों तथा राजनीतिज्ञों ने ने निर्भीक पत्रकारिता के क्षेत्र में पारसनाथ तिवारी के उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया। विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत वैसे छात्र छात्राएं जिनके पास पाठ्य सामग्रियों हेतु यथोचित संसाधन उपलब्ध नहीं थे। वैसे बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल तथा अन्य पठनीय सामग्रियों का वितरण किया गया। इस मौके पर स्वर्गीय पारसनाथ तिवारी के पुत्र तथा अमृतवर्षा मीडिया समूह के संपादक बन बिहारी ने कहा कि स्व. श्री पारसनाथ तिवारी बिहार में निर्भीक पत्रकारिता के आधारस्तंभ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। वही इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों तथा समाजसेवियो ने कहा कि स्व- श्री पारसनाथ तिवारी आज के दौर के पत्रकारों के लिए एक उच्च आदर्श हैं। इस मौके पर बिहार के जाने माने पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की तथा उन्हें याद किया। इस मौके पर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पत्रकारों समेत राजनीतिक सामाजिक हस्तियां मौजूद थे। इस मौके पर स्वर्गीय पारसनाथ तिवारी की पुत्रवधू चंचल ने छात्र-छात्राओं के बीच बेहतरीन अध्ययन के संकल्प के साथ पाठ्यक्रम सामग्रियों का वितरण किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed