November 7, 2024

छठ व्रतियों के बीच श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से कद्दू का हुआ वितरण

पटना, (अजीत)। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय पटना स्थित छठघाट के पास यूनियन के सदस्यों के द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत के व्रतियों के बीच कद्दू का वितरण किया गया। छठ वृत्तियों के बीच कद्दू वितरण पूर्व विधान पार्षद एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य डॉक्टर रणबीर नंदन ने किया। इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद डॉक्टर नंदन ने कहा की लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत बिहार वासियों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है और इस पर्व के मौके पर शुद्धता और सहयोग का बहुत बड़ा महत्व है। छठ व्रत में भगवान विष्णु के रूप सूर्य की पूजा की जाती है और उनकी बहन छठी मैया की आराधना भी होती है। छठ व्रत के मौके पर छठ व्रतियों के सहयोग करने से बहुत पुण्य होता है। इस मौके पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार एवं महासचिव मुकुंद कुमार सिंह ने कहा कि यूनियन के प्रांगण में छठ घाट का निर्माण कराया गया है जहां छठ व्रतियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को यूनियन के सदस्य तत्पर हैं इसी के तहत छठ व्रतियों के बीच कद्दू वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यूनियन सह सचिव अजित कुमार ने बताया की यहाँ अस्थायी छठ घाट का निर्माण कराया गया है जिसमे आसपास के छठ व्रती अर्घ देंगे.कार्यक्रम का संयोजन पत्रकार संजय कुमार ने किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद लालबाबू प्रसाद, यूनियन के सदस्य, राजेश सोनी, जावेद आलम, संजय कुमार, रंजीत कुमार, रंजीत डे, राकेश दुबे, विशाल कुमार तथा स्थानीय निवासी गोरख यादव एवं चीना यादव ने सहयोग किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed