दानापुर में अखबार बांटने वाला युवक लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, पुलिस की तलाश जारी

पटना। दानापुर थाना क्षेत्र के लखनी बिगहा निवासी रूपेश कुमार शर्मा का बेटा रणधीर कुमार उर्फ राहुल (24) विगत शनिवार की रात से लापता है। लापता युवक की मां सुनीता देवी ने किसी अनहोनी की आशंका देखते हुए स्थानीय थाने में गुमशुदगी को लेकर लिखित आवेदन दिया है। अपने लिखित आवेदन में सुनीता देवी ने बताया कि उसका बेटा रणधीर अखबार बांटने का कार्य करता है। शनिवार की रात कुछ काम की बात कहकर घर से से चला गया। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कही पता नहीं चला। आगे बताया कि खोजबीन करते हुए दो दिन हो गए, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका है। उसका मोबाइल भी बंद है। मोबाइल बंद आने की वजह से वे सभी परेशान हो गए हैं। उसकी सभी जगह खोजबीन की गई मगर उसका कही पता नही चला। वह किसी अनहोनी होने की आशंका जाहिर करते हुए दानापुर थाने में लिखित आवेदन देकर खोनबीन करने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस अपने स्तर से युवक की खोजबीन में जुटी है। दानापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द से जल्द युवक को बरामद कर लिया जाएगा।
