दानापुर दियारा में पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
दानापुर, (अजित)। शनिवार को दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दानापुर दियारा वासियों के बीच में पूर्व केंद्रीय एवं सांसद रामकृपाल यादव प्राईवेट छोटा जहाज से भीष्म बाढ़ की समस्या से जूझ रहे दियारा वासियों को देखने हेतु सुबह आठ बजे से ही नकटा पंचायत होते हुए मानस पंचायत के मानस गांव में एवं विशुनपुर, पानापुर, काशिमचक, गंगहारा में लोगों की समस्या को नजदीकी से समझने की कोशिश किया हूं और बाढ़ पीड़ितों के बीच में राहत सामग्री का चुड़ा, गुर, मोमबत्ती, माचिस एवं बच्चों के बीच बिस्कुट वितरण किया और लोगों की परेशानीयों को नजदीकी से देख लोग बहुत ही असहज महसूस कर रहे है। वहीं से पूर्व सांसद ने स्थानीय पदाधिकारीयों बात भी किया ताकि समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके। बाढ़ग्रस्त इलाकों में मरीज, बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों के साथ साथ मवेशियों की स्थिति का मुआयना कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा से दियारा को बाढ़ घोषित कर शीघ्र ही बाढ़ पीड़ितों के बीच सरकार के द्वारा राहत सामग्री वितरण करना चाहिए। पूर्व सांसद इसी दौरान तीन दिन पहले बाढ़ में नहाने के दौरान डूबने से अजीत शर्मा की मौत हुई थी आज घर पर जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया और आज अजीत शर्मा का डेड बॉडी खोजने से मिल गया है वहीं दूसरी तरफ मानस गांव की महिला की कल डूबने से मौत होने की सूचना पर पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलने पहुंचे और सरकार से जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा मिलने वाली चार लाख राशि शीघ्र ही सरकार एलान करना चाहिए। प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने भी सरकार मांग करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय बाढ़ग्रस्त दियारा इलाकों स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की टीम गठित कर दवाईयां हर पंचायत में एवं गांवों में डाक्टर कैम्प करें ताकि बाढ़ पीड़ितों को राहत मिल सके। इस मौके पर प्रदेश भाजपा नेता एवं प्रबंध मिडिया प्रभारी भाई सनोज यादव, भाजपा नेता अजीत यादव, दियारा मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, रंजीत यादव, टिंकू माही, लाल साहब चंद्रवशी, ब्रजेश शर्मा, जितेन्द्र कुमार, दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।