बिहटा में विद्युत तार गिरने से करीब चार घंटे तक बाधित रहा यातायात
- नेउरा से कन्हौली तक लगी गाड़ियों की लम्बी कतार, जाम में फसी रही एम्बुलेंस सहित कई इमरजेंसी गाड़िया
बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। बिहटा-खग़ौल मुख्य मार्ग में जाम से लोग हलकान रहे। बिहटा-खग़ौल सड़क मार्ग में बन रहे एलीवेटेड सड़क किनारे करीब एक बजे दोपहर में जगदीशपुर-गोढना गांव के बीच विद्युत तार गिरने से शुरू हुआ जाम देखते ही देखते महा जाम में तब्दील हो गया। सड़क के दोनों ही लेन में करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसमें फंसकर लोग घंटे तक बिलबिलाते रहे। आम लोगों की कौन कहे सड़क जाम में घंटो तक एंबुलेंस भी फंसा रहा। करीब 4 घंटे बाद उस विद्युत पोल एवं तार को हटाया जा सका। इसके बाद परिचालन शुरू हुआ जिसके एक किलोमीटर की दूरी तय करने में भी लोगों को घंटे भर का समय लगा। बताया जाता है कि जगदीशपुर-गोढना गांव के बीच सड़क पर अचानक हाइटेंशन विधुत तार गिर गया था। सड़क पर इसके बाद दोनों ही लेन में गाड़ियों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह सड़क जाम बढ़कर महा जाम में तब्दील हो गया। लोग आगे निकलने की होड़ में एक लेन में ही वाहनों की कई लेन बनकर खड़े हो गए। सूचना पर पहुंची नेउरा पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गई। जिसके काफी देर बाद टीम पहुंची और उसे विद्युत तार को हटाया गया। तबतक सड़क जाम का यह सिलसिला महा जाम में तब्दील हो गया था।दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण से पहले से ही सड़क मार्ग संकीर्ण होने के कारण लोगों का इस रास्ता पर चलना मुहाल था। उसपर यह जाम आमलोगों के लिए और परेशानी का सबब बन गया। इस संबंध में बात करने पर नेउरा थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय ने बताया की जगदीशपुर गोढना के पास बन रहे एलीवेटेड फोर लेन सड़क के किनारे बिजली तार गिरने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी। बिजली विभाग को सूचना देने के बाद तार को सड़क से हटा कर यातायात को सुचारु करवाया गया।