गया : रास्ते के विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, रॉड से पीट-पीटकर कर ली जान
गया। बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना के पुरनी रकसी गांव का है। यहां रास्ते के विवाद को लेकर बड़े भाई ने ही अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। वहीं मारपीट की घटना में बीच-बचाव करने आई मृतक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले को लेकर फतेहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के पुरनी रकसी गांव में मंगलवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। झगड़ा चंद फीट के रास्ते का था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से जमकर मारपीट होने लगी।
जिसके बाद रॉड और लाठी-डंडे जमकर चले। मारपीट की घटना के क्रम में बड़े भाई प्यारे चौहान ने अपने छोटे भाई 45 वर्षीय गणेश भगवान की रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी। रॉड के प्रहार के कारण शरीर से ज्यादा खून निकल जाने के कारण गणेश चौहान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना को लेकर फतेहपुर थानाध्यक्ष राहुल रंजन आगे की कार्रवाई में जुटे गए है।