शेखपुरा में मछली मारने के विवाद ने लिया हिंसक रूप : दो पक्षों में हुई गोलीबारी, इलाके में पुलिस का कैंप

शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा जिले में सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुम्भा ओपी के जीयन बीघा गांव स्थित एक सार्वजनिक तालाब में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी। घटना के दौरान गांव के दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। हालांकि गोलीबारी की इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ओपी के एएसआई कपिल प्रसाद के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचकर कैंप कर रही है। जबकि जिला मुख्यालय से दंगा विरोधी दस्ता के जवानों को भी घटना स्थल पर भेजा गया है। घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है।

वही घटना की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस की स्पेशल टीम भी गांव पहुंची है। दो पक्षों के बीच गांव से उत्तर दिशा में अवस्थित एक डेढ़ बीघा के तालाब में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना घटित हुई है। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से कई लोग जख्मी हो गए हैं घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। इस बाबत घटना स्थल पर कैंप कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान छह चक्र गोलियां चलने की सूचना है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल का दो खोखा कारतूस बरामद की है। पुलिस ने गांव में स्थिति को तनाव पूर्ण लेकर पुलिस नियंत्रण में बताया है।