खगड़िया में गैर मजरूआ जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद, हवाई फायरिंग से इलाके में सनसनी
- खुलेआम हथियार से की गई फायरिंग, विडियो सोशल मीडिया पर वायरल
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा खुलेआम हथियार का प्रदर्शन किया गया। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों द्वारा गोलीबारी किए जाने की भी सूचना प्राप्त हो रही है। हालांकि गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन एक पक्ष पूरा डरा हुआ महसूस कर रहा है। बताया जाता है की सूचना पर मानसी पुलिस भी रोहियार गांव पहुंचकर मामले की जांच की। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गैर मजरूआ खास जमीन पर कब्जे को लेकर कई महीनों से भूमि विवाद चल रहा है। रविवार को एक पक्ष के लोग जमीन पर कब्जे करने के लिए अवैध हथियार लेकर पहुंच गए। फिर जमीन खाली करने के लिए हवाई फायरिंग करने लगे। थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है। युवक की पहचान कर लिया गया है। आवेदन मिलने पर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।