लखीसराय : 2 गांवों के बीच विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर हुई मारपीट, पत्थरबाजी में कई लोग घायल
लखीसराय। बिहार के लखीसराय में रुपयों के लेन-देन को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। जिले के किऊल थाना इलाके में दो गुटों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और झगड़ा सांप्रदायिक टकराव में बदल गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और पत्थरबाजी भी होने लगी। इस हिंसक घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। एक गुट के लोगों ने फायरिंग करने का भी आरोप भी लगाया है।
जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी इमरान मसूद ने बताया कि ये विवाद दो या तीन लड़कों के बीच हुआ था। जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और दोनों तरफ से कई लोग जुड़ते गए। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। घायलों के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और एक युवक का सिर फटा है। वही घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुशील कुमार, एसडीएम संजय कुमार, एएसपी सैयद इमरान मसूद समेत नगर थाना, कबैया थाना, किऊल थाना और सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस मौक पर पहुंच गई। हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर कैंप कर रहे हैं, स्थिति नियंत्रण में है।