दिशा और सुशांत के बीच हुई वॉट्सएप्प चैट से हुआ खुलासा,मौत से पहले इस मुद्दे पर हुई थी दोनों के बीच बात
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200818_124759_3616-1024x668.jpg)
पटना/मुंबई।(एजेंसियां)बिहार के बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत प्रकरण जांच के अलावा उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत भी चर्चा में है। दिशा सालियान ने सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले आत्महत्या की थी।वहीं दिशा सालियान की मौत के मामले में अभिनेता सूरज पंचोली का नाम जोड़ा गया। यूजर्स का आरोप था कि सुशांत और दिशा की मौत में आपस में लिंक है। दिशा सालियान डेथ केस में भी अब कई नए खुलासे हो रहे हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
अब सुशांत और दिशा के केस में नया मोड़ आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह और दिशा सलियन दोनों ही अप्रैल के महीने से टच में थे। दोनों के बीच काम के सिलसिले में कई बार बात हुई थी। सामने आए दोनों के चैट से साफ पता चल रहा है कि दिशा एक्टर का पीआर मैनेज कर रही थीं।
इस चैट के मुताबिक दिशा, सुशांत से कई बड़े प्रोजेक्ट पर बात कर रही थीं। इसके अलावा सुशांत की चैट से ये भी साफ है कि उनके पास कई टीवी कमर्शियल्स के ऑफर आ रहे थे। जिनमें से कुछ के लिए सुशांत ने दिशा से बात करने के लिए भी कहा था और कुछ के ऑफर्स उन्होंने ठुकरा दिए थे।
दोनों के बीच ये वॉट्सऐप ये चैट 2,7,9 और 11 अप्रैल को हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान के बीच ये चैट काफी प्रोफेशनल थी। एक्टर को दिशा ने एक तेल का एड करने के लिए कहा था। इस एड के लिए उन्हें 60 लाख की बड़ी रकम ऑफर की जा रही थी। चैट में सुशांत ने सिद्धार्थ पिठानी का भी नाम लिया है।
आपको बता दें कि दिशा सालियान ने आठ जून को कथित तौर पर एक बिल्डिंग से खुदकर खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत के ठीक एक हफ्ते बात सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर में मिला था। पुलिस ने बताया था कि उन्होंने भी आत्महत्या की थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कुछ लोग सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत को एक-दूसरे से जोड़कर देख रहे हैं।