दानापुर में दही गोप हत्याकांड का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार, नागपुर से दबोचा

पटना। दानापुर में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हाल ही में पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से मास्टरमाइंड राहुल कुमार गुप्ता उर्फ राहुल जेनरेटर और उसके साथी शुभम कुमार उर्फ चड्ढा को गिरफ्तार किया है। दोनों को पकड़ने के बाद यह मामला और भी स्पष्ट हो गया है। 21 दिसंबर की देर शाम को दानापुर में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप और उनके साथी विकास उर्फ गोरख राय की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही पुलिस सक्रिय थी और दानापुर एएसपी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही थी। पहले चरण में पुलिस ने दो आरोपियों, अंकित गुप्ता और अंकित कुमार, को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस नागपुर पहुंची। वहां से मास्टरमाइंड राहुल और उसके साथी शुभम को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक डोंगल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश और इलाके में वर्चस्व की लड़ाई बताई। राहुल जेनरेटर पर पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। शुभम उर्फ चड्ढा पर भी 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पटना के सिटी एसपी (पश्चिम) सरथ आर एस ने बताया कि इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत की। अब भी पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। राहुल कुमार गुप्ता और शुभम जैसे अपराधियों का नाम पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में आ चुका है। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह हत्या सुनियोजित थी। इलाके में वर्चस्व स्थापित करने और पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। लगातार बढ़ते अपराधों से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों को राहत मिली है और अपराधियों के पकड़े जाने के बाद न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। दानापुर हत्याकांड ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि इलाके में अपराधों को कैसे रोका जाए। पुलिस की सक्रियता और तेजी से की गई कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन यह भी जरूरी है कि समाज में ऐसे आपराधिक तत्वों पर समय रहते अंकुश लगाया जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
