February 23, 2025

PATNA : जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशिलटी हॉस्पीटल में आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

पटना(अजीत)। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के तत्वावधान में मंगलवार, 23 जनवरी को आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल का सफल आयोजन जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशिलटी हॉस्पीटल के प्रांगण में किया गया। वही इस कार्यक्रम में SDRF, बिहार अग्निशमन सेवा के साथ-साथ करीब 300 से ज्यादा मेदांता हास्पीटल के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इसमें मुख्य रूप से भूकंप के साथ-साथ फायर ड्रिल का अभ्यास किया गया। इसमें सभी सहभागियों को भूकंप के दौरान बचाव के तरीके, सीपीआर, आपात निकास, फर्स्ट एड, अग्निशमन के तरीके इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदर्शन के द्वारा की गई। वही इस कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन पर आधारित एक कठपुतली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे लोगों ने बहुत सराहा। वही इस कार्यक्रम में आपदा के डॉ. अनिल कुमार, जय प्रभा मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर सिंह, वरिष्ठ सुरक्षा पदाधिकारी अमोद कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आसिफ, मानव संसाधन से आशिष अधिकारी, मार्केटिंग से केयुर पटेल, फायर डिपार्टमेंट से अनुज, SDRF के राजेश कुमार और अग्निशमन सेवा के इंद्रजीत मौजूद थे।

You may have missed