February 23, 2025

डिजिटल शिक्षा आज के समय की मांग, बिहार इसमें पीछे नहीं रह सकता : मंत्री

पटना। बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में आयोजित डिजिटल शिक्षा पर कार्यशाला के उद्घघाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में भी ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा पर जोर देने की बात कही गई है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि तकनीक का भरपूर उपयोग करके हम शिक्षा को नए आयाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षा जो हर व्यक्ति की पहुँच में हो चाहे वो किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो। कार्यशाला का उद्घघाटन करने के दौरान मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज को बेहतर दिशा में ले जाते हैं और इसका सकारात्मक प्रभाव समाज की गुणवत्ता पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह कार्यशाला अपने उद्देश्य और लक्ष्य को प्राप्त करेगी तथा बिहार के क्षेत्र में प्रभावी शिक्षण के लिए, डिजिटल/ऑनलाइन शिक्षा में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी यहाँ से प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में शिक्षा जगत में अभूतपूर्व क्रांति आई हैं उन्होंने कहा कि राज्य में बेहतरीन शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार प्रयासरत है उन्होंने कहा कि शैक्षणिक जगत में क्रांति लाकर ही सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।ऐसे में डिजिटल शिक्षा जो आज समय की मांग है और कोरोना काल के बाद इसकी महत्ता और बढ़ गई है, उसमें बिहार पीछे नहीं रह सकता। बिहार सरकार ने भी डिजिटल शिक्षा को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है।

You may have missed