सकारात्मक उर्जा की पहचान कर भाग्य विधाता बने : विकास वैभव

फतुहा। हर व्यक्ति में असीम उर्जा होती है। यदि व्यक्ति अपने इस उर्जा की पहचान कर सकारात्मक कार्य में परिणत कर दे तो वह व्यक्ति अपने भाग्य का विधाता बन सकता है और ऐसे व्यक्ति ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन कर सकता है। यह बातें गुरुवार को स्टेशन रोड के एसबी कॉम्प्लेक्स में भागलपुर रेंज के डीआईजी विकास वैभव ने कही। मौका था उनका स्वागत सह सम्मान समारोह का। उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रिवार्ड व रिगार्ड मिलने से जंहा मनुष्य गौरवान्वित महसूस करता है वहीं उसे सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित भी करती है। भागलपुर जाने के क्रम में फतुहा पहुंचे विकास वैभव का निष्पक्ष पहल संस्था की ओर से स्कूली बच्चे बच्चियों ने बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया । यह स्वागत समारोह संस्था के अध्यक्ष आशीष पटेल के नेतृत्व में रखा गया था। विदित हो कि विकास वैभव का हाल ही कानपुर आईआईटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया था। मौके पर प्रेम युथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार इनके क्रिया कलाप पर प्रकाश डालते हुए बताए कि ये एक निर्भीक, ईमानदार ,कर्मठ अधिकारी है हाईस्कूल प्राचार्य डाॅ. अरुण कुमार सिंह, सिम्पल, बैकटपुर के मुखिया कुमार विंदेश्वर सिंह, शिशुपाल यादव, सुजीत पटेल, राजदीप कुमार, अनिल राज, राजन कुमार,राजेश गिरी सहित दर्जनों युवा लोग मौजूद थे।
