PATNA : DIG की मीटिंग में बेहोश होकर गिरे होमगार्ड कमांडेंट राशिद जमा, अस्पताल में भर्ती
पटना। सोमवार की शाम डीआईजी की मीटिंग में आईपीएस अधिकारी राशिद जमा बेहोश हो गए। जिससे वहां मौजूद अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन फानन में एंबुलेंस बुलाया गया और उन्हें बेली रोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उनका इलाज अभी चल रहा है।
शाम में होमगार्ड के डीआईजी पंकज कुमार सिन्हा ने अपने चेंबर में मीटिंग बुलाई थी। आईपीएस राशिद जमा का चेंबर मुख्यालय में फर्स्ट फ्लोर पर है। राशिद जमा के जिम्मे होमगार्ड के साथ ही अग्निशमन की भी जिम्मेवारी है। इस कारण वो भी डीआईजी की मीटिंग में शामिल थे। मीटिंग के दौरान अचानक उन्हें चक्कर आय और वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गए। मीटिंग में मौजूद सभी अधिकारियों के होश उड़ गए। जल्दी से उन्हें फर्श से उठाकर चेयर पर बैठाया गया। फिर एंबुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल ले जाया गया। इस पूरे मामले पर बिहार होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर ने बताय कि पिछले एक सप्ताह से राशिद जमा की तबियत खराब चल रही थी। उन्हें बुखार भी रह रहा था। उन्हें चक्कर क्यों आया और वह बहोश क्यों हुए? इसके बारे में मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट से ही पता चलेगा।
बताते चलें आईपीएस राशिद जमा की वर्तमान में पोस्टिंग बतौर कमांडेंट पटना के छज्जूबाग में स्थित बिहार होमगार्ड मुख्यालय में है। यहां से पहले वह गोपालगंज जिले के एसपी थे। 2019 में उनका ट्रांसफर बिहार होमगार्ड में कर दिया गया था। तब से वह यहीं पदस्थापित हैं। जिस वक्त राशिद जमा बेहोश हुए थे, उस दरम्यान वो अपने चेंबर में नहीं थे। मुख्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर ही इनका चेंबर है।