November 22, 2024

आरा में छठ घाट की सफाई के दौरान हादसा, गंगा में डूबकर युवक की मौत, लोगों का सड़क जाम

आरा। भोजपुर जिले के शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर मोहल्ला स्थित छठ घाट के किनारे घाट की सफाई करने गया सफाई कर्मी गांगी नदी में डूब गया। लापता युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह सोमवार की देर शाम तक नहीं मिल पाया। परिजनों की खोजबीन अभी भी जारी है। जिला प्रशासन ने इस घाट को खतरनाक घाट घोषित किया है। युवक टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा अंबेडकर कॉलोनी स्व.मनोज राम का 21 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार है। पेशे से प्राइवेट सफाई कर्मी का काम करता है। घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा।लोगों ने धरहरा पुल के समीप मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझाने लगे, काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया। डूबने की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी। परिजन वहां पहुंचे और स्थानीय गोताखोर को बुलाया। बताया जाता है कि लापता युवक अपने चार भाइयों में छोटा है। उसके परिवार में मां ललिता देवी व तीन भाई धीरज, मानू व सोनू है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed