रोहतास में आसमान से बरसी मौत, वज्रपात से खेत में काम कर रहे 2 किसानों की गई जान
रोहतास। बिहार के रोहतास में वज्रपात से दो किसानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा हैं की जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में खेत में काम करते समय तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से उनकी जानें गईं हैं। वहीं दूसरा घटना में भी ठनका से एक शख्स झुलस गया। इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में बड़का टोला में यह हादसा हुआ है। मृतक किसान का नाम उदय कुमार जो भानपुर पंचायत का रहने वाला बताया गया है। वहीं, दूसरा हादसा जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र का है। जहां राजाराम नाम का व्यक्ति अपने खेत में काम कर रहा था। उसी समय तेज बारिश के साथ ठनका गिरा, जिससे वह झुलस गया। जिसके बाद आसपास के खेतों में मौजूद लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। आनन-फानन में राजाराम को इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी क्लिनिक में भर्ती कराने के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।