पालीगंज में आहर में डूबने से हुई एक व्यक्ति की मौत
पटना। पालीगंज थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव से बाहर आहर में डूबने से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पालीगंज थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव निवासी अशोक राम के 38 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार किसी काम से गांव के पास आहर किनारे गया था। जहां, अचानक पैर फिसलने से वह आहर के गहरे पानी मे चला गया। जिससे कुणाल कुमार की मौत पानी मे डूबने से हो गयी। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल अस्पताल भेज दिया।