January 10, 2025

पटना में डायरिया का प्रकोप, संक्रमण से दादी-पोती की मौत, कई बीमार

पटना। दानापुर दियारा के अकीलपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर गांव के लोगों में भय व्याप्त है। दियारा क्षेत्र के बंगलापर बभन गांव में रहने वाले कई लोग इसकी चपेट में है। वहीं, डायरिया की चपेट में आने से दादी-पोती की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान स्वर्गीय चनर राय की 70 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी और पवन राय के 4 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। जबकि मृतक प्रीति के पिता भी डायरिया रोग से ग्रसित है। डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोनपुर एसडीओ निशांत विवेक, डीएसपी नवल किशोर यादव, चिकित्सा पदाधिकारी के साथ ही अन्य अपाधिकारीगणों ने गांव का दौरा कर इसका जायजा लिया है। गांव में शिविर लगाकर चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा डायरिया से ग्रसित लोगों का उपचार किया जा रहा है। डायरिया से गंभीर रूप ग्रसित को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। गांव निवासी मृतका लक्ष्मी देवी के पुत्र अशोक राय ने बताया की कुछ दिन पहले वह भी डायरिया से ग्राषित हो गए थे। इस बीच उनकी मां की डायरिया से मौत हो गई। इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मेरी मां की जान चली गई। गांव के दर्जनों लोग बीमार है। कुछ लोग बेहतर इलाज से लिए पटना भेजा गया है। चांसी राय ने बताया की अभी तक गांव में डायरिया से तीन लोगो की मौत हो गई है। पचास से अधिक लोग इसके चपेट में अभी तक आ चुके है। कुछ लोगो को बेहतर इलाज के।लिए यहां से रेफर कर दिया गया है। चुनाव के समय तो वोट लेने के लिए सभी आते है। लेकिन इस माहौल में अभी कोई सुध लेने नही आया। अकीलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दस से पंद्रह व्यक्ति गंभीर रूप से इस बीमारी से ग्रसित है। गांव के कुछ लोगों ने डायरिया के लक्षण देखने को मिल रहा है। ज्यादातर एक ही फैमली के लोगों ने यह लक्षण देखने को मिल रहा है। 11 मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed