बिहार में डायल 112 सेवा की हुई शुरुआत, CM नीतीश ने शास्त्री नगर इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम का किया उद्घाटन
पटना। अब दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी 112 नंबर डायल करने पर एबुलेंस, फायर और पुलिस की सेवा मिल सकेगी। इस सेवा की शुरूआत आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। नीतीश कुमार राजधानी के शास्त्री नगर स्थित इसके इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम कमांड एंड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा करीब 400 इमरजेंसी रिस्पांस वाहनों को झंडी दिखा कर रवाना किया। इनमें से 100 वाहन पटना जिले को जबकि 300 वाहन अन्य जिलों में दिया गया। वही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही देश में 100 नंबर मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने 112 नंबर पूरे देश में आपातकालीन नंबर शुरू किया है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि पूरी दुनिया स्पेशली अमेरिका, कनाडा और यूरोप के देशों में आपातकालीन सेवा के लिए 112 नंबर यूज में आता है। इसके चलते ज्यादातर मोबाइल हैंड सेट में 112 नंबर इमरजेंसी कॉल के लिए फीड होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्राई ने 2015 में 112 नंबर को इमरजेंसी कॉल के लिए अधिकृत किया था। वही पहले चरण में पटना में 100 और पूरे राज्य में 400 वाहनों का लगाया गया है। यह 24 घंटे मूव करेगी। इसमें मोबाइल डाटा टर्मिनल लगाया गया है जो यह जीपीएस की तरह काम करेगा। इसमें एक मॉनिटर रहेगा जिसमें सभी तरह की जानकारी उपलब्ध होगी।