November 22, 2024

लखनऊ पर मिली जीत के बाद भी गेंदबाजों से गुस्सा हुए धोनी, कप्तानी छोड़ने की दी चेतावनी

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने का बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आगबबूला नजर आए। उनका गुस्सा दरअसल पूरी टीम पर नहीं था बल्कि अपने गेंदबाजों को लेकर था। खासकर उस एक गेंदबाज को लेकर तो थोड़ा ज्यादा ही, जो खेल तो रहा था इम्पैक्ट प्लेयर बनकर, लेकिन टीम के परफॉर्मेन्स में वो अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहा। हम बात कर रहे हैं तुषार देशपांडे की, जिनपर धोनी मैच के बाद बौखलाते दिखे। तुषार देशपांडे ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए। धोनी को गुस्सा उनके इस प्रदर्शन पर नहीं आया बल्कि उस गलती पर आया जो वो बार -बार दोहरा रहे थे। खासकर तब जब मैच के आखिरी और निर्णायक ओवर में भी वो गलती को करने से बाज नहीं आए। आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने ऐसे में गेंद तुषार देशपांडे को थमाई। उन्होंने पहली ही गेंद वाइड फेंक दी। इसके बाद जो गेंद फेंकी वो नो बॉल हो गई। साथ में लखनऊ को लेग बाई के 1 रन भी मिल गए। अब लखनऊ के सामने जो आखिरी ओवर में लक्ष्य था वो और कम हो गया।
गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से भड़के धोनी, बोले- या तो सुधार करें या किसी दूसरे कप्तान के अंडर में खेलने को तैयार रहें
धोनी ने कहा कि इस मामले में तेज गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है और उन्हें परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत समझनी है। हमें नो-बॉल और कम वाइड गेंदें फेंकनी होगी। हम लोग बहुत अधिक अतिरिक्त गेंदें फेंक रहे हैं। साथ ही खेल में सुधार न होने पर नए कप्तान के अंडर में खेलने के लिए तैयार चेतावनी वाला इशारा भी कर दिया। कहा कि यह मेरी दूसरी चेतावनी है। बता दे की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच के दौरान बढ़ती जा रही नो-बॉल की संख्या से खुश नहीं हैं और उनके तेज गेंदबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2023 के अब तक के दो मैचों में गेंदबाजी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ये बातें कही हैं। वही पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने कुल 12 रन अतिरिक्त दिए थे, जिसमें 6 लेग बाई, 2 नो बॉल और 4 वाइड के रन शामिल थे। वहीं दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कुल 18 रन अतिरिक्त दिए जिसमें 2 लेग बाई, 3 नो बॉल व 13 वाइड गेंदें शामिल थीं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed