शादी का झांसा देकर 9.50 लाख रूपए ले लिया, तिलक के पूर्व 4 लाख व चार पहिया वाहन की मांग की
संवाद सहयोगी, मसौढी/थाना के पचपनपर गांव में शादी का झांसा देकर वधू पक्ष से उपहारस्वरूप साढे नौ लाख रूपए ले लेने व शादी के कार्यक्रम के दौरान तिलक के पूर्व वर पक्ष द्वारा चार लाख रूपए व चारपहिया एक वाहन की मांग करने और असमर्थता जताने पर शादी करने से मना कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है। साथ ही आरोप है कि आरोपितों ने समझौते के बाबजूद अबतक राशि नहीं लौटाई है। इस संबंध में अरवल जिला के कुर्था थाना के महादेवबीगहा ग्रामवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र अवधेश कुमार ने थाना के पचपनपर गांव के महेंद्र यादव के पुत्र रणधीर कुमार उर्फ मुन्ना कुमार, उसकी मां निर्मला देवी, भाई राकेश कुमार,बहन व जीजा सुभाष यादव के खिलाफ शनिवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक अवधेश कुमार ने अपनी बहन की शादी पचपनपर गांव के रणधीर कुमार उर्फ मुन्ना के साथ तय की थी। उस वक्त उसे बताया गया था कि रणधीर सीआईएसएफ में कार्यरत है। आरोप है कि लेकिन रणधीर ने जो परिचय पत्र दिखाया उससे उसके सीआईएसएफ में कार्यरत होने को लेकर संदेह पैदा हो गया। आरोप है कि इसी बीच शादी का झांसा देकर उन्होंने उससे साढे नौ लाख रूपए बतौर उपहार ले लिया। लेकिन शादी के कार्यक्रम शुरू होते ही तिलक के पहले रणधीर की मां निर्मला देवी, उसके सहोदर राकेश कुमार, बहन व जीजा सुभाष यादव ने चार लाख रूपए व चार पहिया एक वाहन की मांग की। असमर्थता जताने पर उन्होंने तिलक लेकर आने से मना कर दिया। शादी नहीं होने पर दी गई राशि की मांग करने पर उन्होंने एकरारनामे के पेपर पर उसकी बहन का हस्ताक्षर नहीं करने पर राशि लौटाने से मना कर दिया व उसकी बहन की जिंदगी बर्बाद कर देने की धमकी दी। बीते दो दिनों पूर्व भी राशि लौटाने को लेकर थाना में तेयार पंचनामे के बाबजूद उसने राशि नही लौटाई।