January 24, 2025

PATNA : फुलवारीशरीफ में रहने वाले धीरज कुमार बने एसडीओ

फुलवारीशरीफ़, (अजीत)। मधेपुरा के मुरलीगंज के साधारण से किसान परिवार का बेटा धीरज कुमार ने बीएससी की संयुक्त परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। अब वह एसडीओ बनकर लोगों की सेवा करेगा। इस बेहतर रिजल्ट से परिवार शुभचिंतकों  मित्रों और रिश्तेदारों में खुशी के लहर है। धीरज फिलहाल पटना के  फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर गांव में पिछले 12 वर्षों से परिवार के साथ अपना मकान बनाकर रहते हैं। उनकी उपलब्धि पर स्थानीय पूर्व पार्षद संजय सिंह ने बधाई दिया और उनके घर जाकर मिठाई खिलाकर उनकी हौसला अफजाई किया है। बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं संयुक्त परीक्षा में मेधा सूची में फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर में रहने वाले धीरज कुमार को 254 वां स्थान प्राप्त हुआ है। मूल रूप से मधेपुरा के दिग्गी मुरलीगंज के रहने वाले किसान नवल किशोर सिंह एवं ग्रहणी माता आभा देवी के सुपुत्र धीरज कुमार वर्तमान में पटना के महालेखाकर भवन में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत है। धीरज ने 67वीं संयुक्त बीएससी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके अपना और परिवार का नाम रोशन किया है ।उन्होंने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुरलीगंज मधेपुरा से हुई एवं पटना विश्वविद्यालय के  दूरस्थ शिक्षा निदेशालय से उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी की। अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर बीएससी परीक्षा में पास होने पर अब उन्हें एसडीओ के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। किसान का बेटा अब एसडीएम बनकर लोगों की सेवा करेगा। इस बेहतर रिजल्ट से उनके परिवार में सभी लोग खुश हैं। उनकी पत्नी डॉक्टर प्रीति कुमारी और एक बच्चा भी परिवार में है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed