शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट, सोशल मीडिया पोस्ट से दी जानकारी
नई दिल्ली। शिखर धवन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। 24 अगस्त की सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा था। शुभमन गिल सरीखे युवा ओपनर्स के आने के बाद से उनकी टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही थी। वह आईपीएल खेलेंगे या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। लगभग 39 साल के हो चुके शिखर धवन ने भारत के लिए सबसे पहली बार 2010 में वनडे क्रिकेट खेला था, इसके बाद टी-20 और फिर टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर कई साल तक भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की। दोनों टीम को तूफानी शुरुआत दिलाने के लिए मशहूर थे। शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करते हुए किसी पदार्पण खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज टेस्ट शतक लगाकर सिलेक्टर्स को चौंका दिया था। दिल्ली के रहने वाले धवन एक आक्रामक बल्लेबाज थे, जो गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाने में मशहूर थे। अपनी घुमावदार मूंछों से नया स्टाइल स्टेटमेंट बनाने वाले धवन का कैच लपकने के बाद जांघों पर हाथ मारने का सिग्नेचर स्टाइल हमेशा याद रखा जाएगा। 2003-04 के अंडर-19 विश्व कप में तीन शतकों के साथ 84.16 की औसत से 505 रन बनाकर वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। इसके बाद रणजी ट्रॉफी में धवन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल और पांच वनडे मैच में निराशाजनक प्रदर्शन और टेस्ट सलामी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद, ऐसा लग रहा था कि धवन को घरेलू क्रिकेट और टी-20 लीग तक की समेट दिया जाएगा, लेकिन किस्मत पलटी और सहवाग-गंभीर दोनों का फॉर्म अचानक बुरी तरह गिर गया, जिसके बाद 27 साल के धवन को मौका मिला और उन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा। शिखर धवन आईपीएल में बैक-टू-बैक शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड धवन के नाम है। कुल रनों के मामले में वह सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं। धवन ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल जीता। शिखर धवन 100वें वनडे में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2018 में यह कारनामा किया था। शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक ठोक डाला। इतना ही नहीं बल्कि वह टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्लेयर भी बन गए। गब्बर ने सिर्फ 85 गेंद पर शतक जमाया था। शिखर धवन के नाम वनडे में एक खास रिकॉर्ड भी है। उन्होंने भारत के लिए एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 और 3000 रन जड़े हैं। एक कैलेंडर ईयर में टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी शिखर धवन के नाम है। उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में 689 रन बनाए थे। यह कारनामा अब तक कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है। शिखर धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट में 174 बॉल पर 187 रन बनाए थे। बता दें कि टेस्ट डेब्यू पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा यह सबसे तेज पारी थी। सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा शिखर धवन दिल्ली डेयरडेविल्स (डीडी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस (एमआई) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के साथ खेल चुके हैं। धवन ने पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों की कप्तानी भी की है।