3 मई को सासाराम में धरने पर बैठेंगे बिहार बीजेपी अध्यक्ष, सम्राट बोले- अगर सरकार में हिम्मत है तो उन्हें रोक कर दिखाए
पटना। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वे 3 मई को सासाराम में धरने पर बैठेंगे। मुख्यमंत्री में जितनी ताकत है वह उन्हें रोकने के लिए लगा ले। इसके अलावा सम्राट चौधरी में बिहार में बढ़ते अपराध पर कहा कि लालू प्रसाद यादव के समर्थन से बिहार में जो भी सरकार चलेगी, उसमें माफियाओं का वर्चस्व रहेगा। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण के लिए समाज को जोड़ने के लिए बिहार पहुंच रहे धर्मगुरु को रोकने की कोशिश कर रही है। सम्राट चौधरी ने पांच बार के बीजेपी विधायक रहे जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी को राज्य सरकार की साजिश करार दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि रामनवमी पर्व के मौके पर सासाराम में हुई हिंसक घटना के मामले में एक महीने बाद भाजपा के नेता और पांच बार विधायक रहे जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी के खिलाफ वे तीन मई को सासाराम जा रहे हैं और धरना पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद वे बिहारशरीफ भी जाएंगे। उन्होंने नीतीश सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि जितनी ताकत है, उन्हें रोकने में लगा ले। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि सासाराम में हुए उपद्रव को लेकर प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने वाले बीजेपी पूर्व विधायक को घटना के एक महीने बाद गिरफ्तार किया गया। इसका मतलब है कि नीतीश सरकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द करना चाहती थी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेता जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी से स्पष्ट हो गया है कि सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन साजिश रच रहा था। उन्होंने कहा कि एक महीने तक पुलिस खोज नहीं पाई कि अपराधी कौन था। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को नीतीश कुमार की सरकार गुमराह नहीं कर सकती। सम्राट चौधरी ने कहा कि वे 3 तारीख को सासाराम में धरना देंगे और 5 मई को बिहार शरीफ भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों की हत्या हो रही है और नीतीश कुमार बैठ कर ताली बजा रहे हैं।
लालू के समर्थन से जो सरकार चलेगी, उसमें माफियाओं की चलेगी: सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कहना है कि अपराधी से कोई सरकार नहीं चल सकती है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की एंट्री फिर से बिहार की राजनीति में हो गई है। इसलिए अब बिहार में नीतीश कुमार का कोई औचित्य नहीं रह गया है। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि जब लालू प्रसाद का जलवा चलेगा तो अपराधी, बाहुबली, बालू माफिया, शराब माफिया, चारा घोटाला माफिया ही दिखेगा। बिहार के लोग 1990 से 2005 तक इसे देख चुके हैं। इसलिए सभी लोग जानते हैं कि लालू प्रसाद के समर्थन से जो सरकार चलेगी, वह माफियाओं की सरकार चलेगी। इसके अलावा सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में जेडीयू का खाता तक नहीं खुलेगा। नीतीश कुमार के नालंदा से चुनाव लड़ने की खबर पर चुटकी लेते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का जनाधार खत्म हो चुका है और नालंदा में लालू प्रसाद यादव एक पार्टी का कोई मदद उन्हें हासिल नहीं होगा।