अमृतसर रेल हादसे के मृत लोगों की आत्मा को तख्तश्री में धार्मिक आयोजन
पटना सिटी। अमृतसर में रावण वध के दौरान ट्रेन हादसे में मृत लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर तख्तश्री पटना साहिब में रखे गए अखंड पाठ का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान वरीय ग्रंथी भाई बलदेव सिंह की देखरेख में शुरू हुए अखंड पाठ की समाप्ति हुई। कीर्तन रागी जत्था भाई जोगिंदर सिंह ने किया। जत्थेदार भाई इकबाल सिंह ने विशेष अरदास किया। मौके पर तख्तश्री कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन के अलावा पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और चरण सिंह मौजूद थे। श्री यादव ने कहा कि तख्तश्री कमेटी ने रेल दुर्घटना में मृत आत्मा और घायलों के लिए एक बेहतर धार्मिक आयोजन का प्रयास किया है। इसकी वे सराहना करते हैं। मौके पर अधीक्षक दलजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, सन्नी यादव, अजय सिंह, राजेश साह, प्रदीप काश, संजीव यादव, राणा साधना, प्रेम सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा, दीपक लाम्बा, हरनाम सिंह, मनिंदर सिंह आदि मौजूद थे।