शारदा घोटाला: कोयलांचल के बहुचर्चित कोयला कारोबारी रमेश गांधी गिरफ्तार
धनबाद (अमृतवर्षा डेस्क)। कोयलांचल के बहुचर्चित कोयला कारोबारी रमेश गांधी को करोड़ों के शारदा घोटाले को लेकर धनबाद पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद रमेश गांधी को धनबाद जेल भेज दिया गया है।ज्ञात हो कि कोयला कारोबार में हुए करोड़ों के घोटाले को लेकर रमेश गांधी को पुलिस लंबे अरसे से तलाश रही थी। रमेश गांधी कोयलांचल धनबाद के बड़े कोयला कारोबारियों में से एक रहे हैं। पहले भी कई बार अपने क्रियाकलापों को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। अपनी ऊंची पहुंच और बीसीसीएल को अपने इशारे पर नचाने वाला रमेश गांधी धनबाद में मुश्किलों में गिरने के बाद कोलकाता शिफ्ट कर गए, पर यहां भी उनके कारनामों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। कोलकाता में जाकर नया व्यापार शुरू कर उन्होंने अपनी सार्वजनिक छवि सुंदर बनाने की कोशिश की। लेकिन बाद में हजारों करोड़ के शारदा घोटाले के किंगपिन के रूप में सीबीआई ने इनकी पहचान को गिरफ्तार किया।