600 करोड़ के धान घोटाले में ईडी ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया,राइस मिल मालिकों-नौकरशाहों की मिलीभगत से लगा था अरबों का चूना
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200530_180944_5314-1024x626.jpg)
पटना।बिहार में 2013 के चर्चित धान घोटाले के मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी जगदंबा फूड कंपनी के मालिक देवेश कुमार को गिरफ्तार किया है।बिहार में लगभग 600 करोड़ के धान घोटाले में अब तक 1000 से अधिक एफआईआर दर्ज किए गए हैं।जिसमें लगभग 20 मामले देवेश कुमार तथा उसकी कंपनी जगदंबा फूड के खिलाफ दर्ज है। उल्लेखनीय है कि बिहार में कई जिलों के राइस मिल मालिकों ने सरकार की योजना के तहत धान लिया तथा उसका चावल बना कर पूरा का पूरा बाजार में बेच दिया। जबकि नियमत: उन्हें 67 फ़ीसदी चावल निगम को लौटाना था।इस हेराफेरी के बदौलत राइस मिल मालिकों ने विभागीय अधिकारियों तथा सरकारी तंत्र में व्याप्त माफियाओं से मिलीभगत करके राज्य भर में लगभग 600 करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया।घोटाले की जांच अभी तक किसी भी तार्किक परिणति में नहीं पहुंची है।धान घोटाले में शामिल बड़ी मछलियां अभी भी पकड़ से बाहर हैं।हालांकि ईडी के द्वारा धान घोटाले में शामिल वैसे राइस मिल मालिक,जिन्होंने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है,उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।उसी कार्रवाई के क्रम में जगदंबा फूड के मालिक देवेश कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया है।विदित हो कि बिहार राज्य खाद्य निगम तथा अन्य एजेंसियों के द्वारा कई राइस मिल मालिकों को व्यापक पैमाने पर धन आवंटित किया गया था।जिसके एवज में राइस मिल मालिकों को 67 फीसदी चावल वापस करना था।मगर सरकारी लापरवाही तथा माफियागिरी के कारण राइस मिल मालिकों ने भी चावल बाजार में बेचकार सरकार को अरबों का चूना लगा दिया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)