November 22, 2024

डीजीपी ने किया दिनारा थाना का औचक निरीक्षण कहा-कानून को लेकर रहें सतर्क, कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे

तिलौथू (रोहतास)। बिहार पुलिस के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय शुक्रवार को देर शाम दिनारा थाना में पहुंचकर औचक निरीक्षण किये। इसके बाद उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था को लेकर सभी लोग सतर्क रहें। वहीं उन्होंने कहा कि लॉ एंड आॅर्डर के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डीजीपी ने कुंड गांव की हत्याकांड की बारिकी से अनुसंधान करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देने के साथ उनके द्वारा थाना संचिका का भी जांच-पड़ताल किये। इस दौरान लंबित कांडों के निष्पादन करने हेतु सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। आगे उन्होंने कहा की प्रत्येक हाल में अपराध पर नियंत्रण होना हैं। बता दें कि बीते दिन 27 अगस्त को भानस ओपी क्षेत्र के कुंड गांव के सत्यम कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जबकि पुलिस विभाग को सभी सुविधाएं उपलब्ध है। बावजूद इसके पुलिस क्राइम पर कंट्रोल नहीं कर रही है जो चिंता की बात है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed