February 23, 2025

धीरेंद्र शास्त्री की अपील के बाद भी आज तीसरे दिन नौबतपुर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन के छूटे पसीने

पटना। 13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली गांव में हनुमंत कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग तरेत पहुंच रहे हैं। कल रविवार को लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी की बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हनुमंत कथा को बीच में ही रोकना पड़ गया था। बाबा ने मंच से अपील की थी कि लोग उनके कार्यक्रम में न आएं लेकिन बागेश्वर सरकार की इस अपील का कोई खास असर श्रद्धालुओं पर होता नहीं दिख रहा है। आज तीसरे दिन की कथा होनी है। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है और श्रद्धालु भीषण गर्मी में सुबह से ही बाबा बागेश्वर का इंतजार कर रहे हैं। खुद बाबा के बीच कथा में कहना पड़ रहा है कि वह दिव्य दरबार नहीं लगाएंगे जो जहां हैं वहीं से लौट जाएं। लेकिन, अब बाबा के दरबार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। देर रात वीआईपी लोगों से मिलते हैं वह बाबा बागेश्वर ने कहा कि उनका मन नहीं मान रहा है वह दिव्य दरबार जरूर लगाएंगे। राजधानी पटना से सटे इलाके नौबतपुर के तरेत पाली में बाबा बागेश्वर का हनुमत कथा चल रहा है। इस कथा को सुनने के लिए और बाबा बागेश्वर की एक झलक पाने के लिए लाखों लाख की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिसके कारण इसके कारण अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए बाबा ने खुद अपने कथा से ऐलान किया था कि वह दिव्य दरबार नहीं लगाएंगे बल्कि जो जहां है वहीं से टीवी पर बाबा का कथा का श्रवण करें। इसके बाद बीते देर रात बाबा बागेश्वर ने वीआईपी लोगों की अर्जी लगाई। यह वीआईपी लोगों की अर्जी पटना के होटल पनास में देर रात 3:00 बजे लगाई गई थी। इसमें इसमें कई राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे। बाबा ने उन लोगों को अपना आशीर्वाद भी दिया और भ्भूती भी बांटी। इस दिव्य दरबार में किसी भी आम लोगों को इंट्री नहीं थी।

You may have missed