बिहटा के देवी जागरण में भक्ति गीतों पर झूमे लोग

बिहटा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित अमहरा गांव में बुधवार की रात दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित की गयी। मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के तौर पर प्रख्यात चिकित्सक डॉ ललित मोहन शर्मा और फिल्मी जगत के सत्येंद्र तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के सन्नी कुमार व अमित्रजीत ने किया। इस मौके पर डॉ. ललित मोहन शर्मा ने कहा कि माता दुर्गा की कृपा से सभी की नैया पार होती है और उनकी महिमा अपरंपार है। उन्होंने कमेटी के सदस्यों को सफल सही आयोजन के लिये बधाई देते हुए कहा कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष जो संस्कृति कार्यक्रम कमेटी के द्वारा की गयी वह सराहनीय है। इसके बाद अन्य वक्ताओं ने सबों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान सबको स्वस्थ व खुश रखें। इस मौके पर आयोजनकर्ता को बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र व्रत रखने से सबको मनोकामना पूर्ण करती है। इसके बाद कलाकार मोनू मिश्रा, कोमल केसरी व निहारिका द्वारा विघ्न विनाशक भगवान श्रीगणेश की स्तुति कर जागरण को गति प्रदान की गयी। मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत में कलाकारों ने जैसे ही मईया की द्वार निराला, भगत के वश में हंै भगवान, चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, शेर पर सवार मेरी मां आदि अनेक देवी गीत सुनाकर सभी को भक्ति रस में सरोबार कर नाचने के लिये मजबूर कर दिया। इस मौके पर आयोजनकर्ता में छोटू कुमार, सूरज कुमार, सन्नी कुमार, शम्भू सिंह, साकेत कुमार, बंटी कुमार, निप्पू कुमार, गोलू कुमार, दीपक कुमार, रौशन कुमार, सुमिरन कुमार, बिपुल कुमार, प्रविंद कुमार सहित कई लोग प्रमुख तौर पर उपस्थित थे।
