February 23, 2025

उलार सूर्य मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास की घोषणा से लोगों में उत्साह, मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार

पटना। प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दुल्हिनबाजार उलार सूर्य मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किए जाने की घोषणा पर उलार सूर्य मंदिर न्यास समिति वरिष्ठ सदस्य पवन कुमार ने दुल्हिनबाजार प्रखंड सहित उलार-आलिपुर की समस्त ग्रामीण जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है। साथ ही इस उद्घोषणा के लिए पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह सह-अध्यक्ष उलार सूर्य मंदिर न्यास समिति का भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।लोगो ने कहा की विकास कार्य का यह कदम ग्रामीण धार्मिक क्षेत्र के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।जिससे क्षेत्रवासियों को नई उम्मीदें और अवसर मिलेंगे।

You may have missed