December 16, 2024

छपरा दौरे पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बोले- अपराध पर लगाम में बिहार सरकार सक्षम, बस चाहिए योगी मॉडल

छपरा। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद छपरा दौरे पर हैं। विधान परिषद चुनाव में NDA प्रत्याशी के पक्ष में बैठक कर मतदान करने के लिए अपील करने के बाद गुरुवार की देर रात पीएन ज्वेलर्स के मालिक के घर पहुंचे। विगत 28 मार्च को शहर के एक ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े करोड़ो की लूट की घटना होने के बाद शुक्रवार शाम दुकान पर जाकर दुकानदार से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के दौरान दुकानदार को इस घटना के जल्द खुलासा होने का आश्वासन दिया। इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि कोई भी आपराधिक घटना हमारे लिए चुनौती है। पुलिस जल्द इसका उद्भेदन कर लेगी।

बिहार में योगी मॉडल की जरूरत पर नीतीश कुमार कर रहे बेहतर काम : तारकिशोर प्रसाद

वहीं उप मुख्यमंत्री ने राबड़ी देवी लगातार गिर रही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए योगी को ही बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर कहा कि वो पूर्व मुख्यमंत्री है, मेरे लिए मां स्वरूपा आदरणीय हैं। उनकी बात पर मैं प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं। लेकिन योगी यूपी में बेहतर शासन दे रहे है और बिहार में हम सब नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर काम कर रहे हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए योगी मॉडल (बुलडोजर) की जरुरत बताई। साथ ही यह भी कहा कि बिहार आपराधिक घटनाओं को रोकने में सक्षम है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed