नतीजों के पूर्व ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सरकार बनाने का दावा, बोले- यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, बताई जीत की वजह
यूपी। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। नतीजों से पहले सभी पार्टियां अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं। हालांकि दोपहर 2 बजे तक स्पष्ट तस्वीर सामने आ जाएगी। वहीं नतीजों से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि राज्य में बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। उन्होंने वो तमाम योजनाएं गिनाईं हैं जिनकी वजह से पार्टी को दोबारा सत्ता मिल रही है। मौर्य ने कहा यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक भाजपा मजबूत संगठन होना, डबल इंजन सरकार ने गरीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार, निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी जी योगी जी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन, विकास, सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट।’
भाजपा जीती तो कांग्रेस का 1980 और 85 का इतिहास दोहराएगी
एग्जिट पोल के अनुमानों को देखें तो पता चलता है की सत्तारूढ़ दल यानि भाजपा पुन: बागडोर थामने वाली है। यदि ऐसा होता है तो 1980 व 1985 के विधान सभा चुनाव का इतिहास दोहराया जाएगा। कांग्रेस को इन दोनों चुनावों में प्रचंड जीत मिली थी। हालांकि इसके बाद के चुनावों में सपा और बसपा ने भी क्रमश: 2007 और 2012 में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।