गोपालगंज : थावे महोत्सव का उद्धघाटन करेगी उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, कई गणमान्य विशिष्ट अतिथि रहेगें मौजूद, होंगें कई खास कार्यक्रम
गोपालगंज, शैलेश कुमार तिवारी। पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं ज़िला प्रशासन गोपालगंज के संयुक्त तत्वधान मे आयोजित थावे महोत्सव का उद्धघाटन श्रीमति रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री बिहार द्वारा किया जाएगा। वही गोपालगंज के थावे महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप मे नारायण प्रसाद, माननीय मंत्री पर्यटन विभाग बिहार मौजूद रहेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे अमरेंद्र प्रसाद सिंह, माननीय मंत्री कृषि विभाग होंगे। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप मे मंगल पाण्डेय, सुनील कुमार, माननीय मंत्री मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, जनक राम, माननीय मंत्री खान एवं भूतत्त्व विभाग, सुभाष सिंह, माननीय मंत्री सहकारिता विभाग, संतोष कुमार मल्ल, प्रधान सचिव पर्यटन विभाग, होंगे। महोत्स्व मे डॉक्टर अलोक कुमार सुमन, माननीय सांसद लोकसभा गोपालगंज, केदार नाथ पाण्डेय सारण, वीरेंद्र नारायण यादव, प्रेम शंकर प्रसाद, माननीय विधायक बैकुंठपुर, राम प्रवेश राय, विधायक बरौली भी मौजूद रहेगें। इसके साथ साथ अमरेंद्र कुमार पाण्डेय विधायक कुचायकोट और राजेश कुमार सिंह विधायक हथुआ की गारीमामयी उपस्थिति रहेगी।
थावे महोत्सव में प्रस्तुत किये जायेगें ये खास कार्यक्रम :
एक तरफ जहां दिनांक 10/04/2022 को संध्या 5 बजे से 6 बजें तक उद्धघाटन एवं दीप प्रज्वलन होगा वही 6 बजे 7 बजे तक रंजीत कुमार एंड ग्रुप, नालंदा संगीत विकास संस्थान द्वारा संगीत कार्यक्रम किया जायेगा। उसके बाद शाम 7 बजे से 8 बजे तक श्रीमति शारदा सिन्हा गायिका द्वारा गायन की प्रस्तुति होगी। फिर 8:30 बजे से 09:00 बजे तक लावणया राज एवं अन्य के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति की जाएगी।
अन्य कार्यक्रम :
09:00 बजे 10:00 बजे तक सुश्री दीक्षा टूर गायिका द्वारा गायन की प्रस्तुति की जाएगी। वही दूसरी तरफ दिनांक 11/04/2022 को संध्या के 06:00-06:30 बजे श्री सुमित पाण्डेय एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुति, 06:30 बजे से 07:00 बजे तक डॉ नीतू कुमारी नव गीत एवं अन्य द्वारा प्रस्तुति, 07:00-08:30 बजे तक हास्य कलाकार श्री सुनील योगी द्वारा हास्य,08:30 बजे से समापन तक गायक श्री उदित नारायण द्वारा गायन की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अतिरिक्त दिनांक 11/04/2022 को पूर्वांहन 11 बजे से 02 बजे तक स्थानीय कलाक़ारो की भी प्रस्तुति की जाएगी जिसमे मुख्य रूप से कलाक़ारो मे देवी गीत के लिए अरविन्द कुमार सिंह, एकल गायन के लिए रिशु कुमार, राजेश मिश्रा,प्रायावरण गीत के लिए धनजी कुमार, शांति कुमारी, पूजा मिश्रा,एवं निर्मला श्रीवास्तव,ग़ज़ल के लिए शुभम कुमार मिश्रा एवं कृष्ण कुमार,समूह गायन के लिए शांति कुमारी एवं प्रियांशु,समूह संगीत कला के लिए कुमारी श्वेता एवं सलोनी कुमारी,दारु बंदी पर कववाली के लिए रविंद्रा राज ग्रुप, देवी गीत के लिए मोती चंद्र मांझी एवं प्रियांशु ब्याहुत,एकल गायन के लिए राज नंदनी, चित्रकला मे अजमेर आलम, सुगम संगीत के लिए कृति कुंज, विमल, एवं कृष्ण कुमार,वायलीन के लिए हेमंत कुमार एवं रुखसार अहमद, हास्य कलाकार मे भुवनेश्वर कुमार,कववाली मे धन्नाज्य निगम, ऋतिक राज, एवं घनश्याम कुमार राय,नृत्य के लिए आलिया एवं ग्रुप, लोक गीत के लिए कंचन बाला,एवं नाटक गायन के लिए शक्तिधर वाजपेयी शामिल है।
वही महोत्स्व के अवसर पर ज़िला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को प्रदर्शनी लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ जीविका द्वारा रंगोली भी बनाया जाएगा। थावे महोत्सव हेतु निमित्त होने वाले पंडाल मे पांच हजार कुर्सी लगाने का निदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त विशिष्ठ दीर्घा मे सोफा लगाने का निदेश दिया गया है। साथ ही माननीय मंत्री/माननीय सांसद/माननीय विधायक/सभी पदाधिकारियों/विशिष्ट गणमान्य प्रतिनिधि/स्थानीय प्रतिनिधियों/हेतु दीर्घा मे सोफा कुर्सी की व्यवस्था की गयी है। पंडाल के किनारे प्रमुख स्थानो पर एल0ई0डी0 स्क्रीन लगाकर कार्यकर्मो का प्रसारण किया जाएगा। होम गार्ड भवन मे विश्राम हेतु अस्थाई बैडिंग लगाने एवं विशिष्ट गणमान्य हेतु चाय कॉफी एवं स्नेक्स का समुचित प्रबंध अधिकृत एजेंसी के द्वारा किया जाना है। थावे महोत्स्व 2022 के आयोजन के दौरान सुरक्षात्मक उपाय हेतु अग्निश्मन की दो छोटी दमकल गाडी, आम दर्शकों हेतु पानी टैंकर, सुगम यातायात परिचालन, वाहन पार्किंग, अस्थाई शौचालय, से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।