शिक्षा विभाग का आधिकारिक एक्स अकाउंट हैक, अपराधियों ने नाम और फोटो बदला, जांच जारी

पटना। बुधवार को बिहार शिक्षा विभाग का आधिकारिक एक्स अकाउंट साइबर अपराधियों के द्वारा हैक कर लिया गया। हैकर्स ने अकाउंट का नाम बदलकर ether fi कर दिया है। साथ ही कवर इमेज और प्रोफाइल इमेज को भी बदल डाला है। मिली सूचना के अनुसार अकाउंट हैकिंग के इस मामले को आइटी प्रबंधक देख रहे हैं। हैकरों की पहचान की जा रही है। ther.fi एक प्रकार की डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी है, जो पियर टू पियर लेन देन, माइनिंग एवं अन्य तकनीकी खूबियों का प्रयोग करके बना है। ether.fi का पहले से भी एक वेरिफाइड एक्स अकाउंट है। जिसको 134K लोगो ने फॉलो कर के रखा है। इससे पहले 2019 में भी साइबर अपराधियों ने शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर आपत्तिजनक बातें लिखी थी। वेबसाइट खोलने पर Love You Pakistan’ लिखा मिल रहा था। वेबसाइट पर शिक्षा विभाग से जुड़ी संबंधित जानकारियां गायब थी। हालांकि शाम तक वेबसाइट को ठीक कर लिया गया था।

You may have missed