November 23, 2024

पटना में डेंगू का कहर जारी: अबतक चार की मौत, 24 घंटे में 72 नए मरीज मिले

पटना। बिहार में डेंगू के साथ-साथ चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे के अंदर जिले में डेंगू के 72 नये मरीज मिले। पटना जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 1675 हो गई है। चिकनगुनिया के तीन नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब चिकनगुनिया पीड़ितों की कुल संख्या 72 हो गई है। एक जुलाई से अब तक पटना में चार लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है।
चिकनगुनिया के भी तीन नये मरीज मिले
पटना जिले में सबसे अधिक पाटलिपुत्र व कंकड़बाग में 14-14, एनसीसी में 13 के अलावा पटना सिटी में एक मरीज मिले हैं। वहीं, बाकी चार मरीजों का पता नहीं चल पाया है। इसी क्रम में प्रखंडों में संपचक्र में तीन, बख्तियारपुर में दो, दानापुर और पटना सदर में एक-एक मरीज मिले हैं। जिले में कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 1675 हो गयी है। इसी तरह चिकनगुनिया के भी तीन नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में चिकनगुनिया के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गयी है। इधर, लगातार मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों सचेत रहने के लिए कहा है। राज्य भर में को डेंगू के 158 नये मरीज मिले थे। इसमें सिर्फ पटना के 40 डेंगू पीड़ित हैं। पूरे राज्य में इस साल एक जनवरी से 1 अक्टूबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 3471 हो गई है। इस साल अब तक सिर्फ पटना में ही 1685 डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। डेंगू से इस साल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा पटना में 4 लोगों की डेंगू से मृत्यु की रिपोर्ट है। वैशाली में 13, पूर्वी चंपारण में 10, मधुबनी में 8, मुजफ्फरपुर में 7, नालंदा में 6 और भागलपुर में 4 लोग डेंगू पीड़ित मिले हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed