सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, विरोध में लगाये नारें
पटना। शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 1 लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। नए शिक्षक अब स्कूलों में पढ़ना भी शुरू कर चुके हैं। लेकिन पहले चरण में बीपीएससी आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद द्वारा या कहा गया था कि जल्द ही सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाएगा। 25 अक्टूबर को अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया था, जिसके बाद अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी। लेकिन करीब 1 महीने बीतने को है अब तक सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। इसी को लेकर बुधवार को अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष ने हमें आश्वासन दिया था कि जल्द ही इसको लेकर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाएगा। हम तमाम शिक्षक अभ्यर्थियों का अतुल प्रसाद पर पूरा विश्वास है। उनकी कही बातों को लेकर अभी तक हम लोग जी रहे हैं। आखिर कब सप्लीमेंट्री रिजल्ट को जारी किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि महोदय आपने इतनी बार ट्वीट किया है। तीन-तीन बार मीडिया के सामने आकर बोला है। लेकिन अब एक ट्वीट और कर दीजिए कि आखिर कब सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाएगा। हम गरीब और असहाय अभ्यर्थियों को कोई शौक नहीं है कि बांका जिले से आकर के यहां बीपीएससी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करें। वही, छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि 25 अक्टूबर को आयोग के अध्यक्ष ने जानकारी दी थी। उन्होंने कई बार मीडिया के सामने भी कहा है कि हम सप्लीमेंट्री रिजल्ट निकलेंगे। सबको पता है कि 40 हजार पद फिलहाल खाली है। अभी 80 हजार सीटें ही भरी गई है। हम लोग आज आयोग के अध्यक्ष मिलेंगे और आग्रह करेंगे कि जल्द से जल्द रिजल्ट को जारी करें।