विधान परिषद में विपक्षी विधायकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, आरक्षण कोटा बढ़ाने के लिए की नारेबाजी

पटना। मंगलावर को बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का तीसरा दिन है। बजट में महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये नहीं को लेकर जहां विपक्ष ने विधानसभा में बवाल काटा, वहीं आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर विधान परिषद में भी हंगामा किया। पूर्व सीएम राबड़ी देवी के नेतृत्व में आरजेडी और सीपीआई माले के विधान पार्षदों ने प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी मांग को लेकर आवाज को बुलंद किया। राबड़ी देवी की अगुवाई में विपक्षी सदस्यों ने विधान परिषद में जमकर हंगामा किया। विपक्षी विधान पार्षदों ने कहा कि जातीय गणना के बाद जो बिहार में आरक्षण का कोटा बढ़ाना था लेकिन नीतीश सरकार ने अबतक उसे नहीं बढ़ाया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार जान-बूझकर बिहार में आरक्षण का कोटा नहीं बढ़ा रही है। आरजेडी नेताओं ने सरकार पर पिछड़ा और दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। राबड़ी देवी ने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें लिखा था, जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी’। इस दौरान आरजेडी विधान पार्षद कारी सोहैब ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग दलित विरोधी और पिछड़ा-अति पिछड़ा विरोधी है। यही कारण है कि बिहार में आरक्षण के कोटे को बढ़ने नहीं दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोग दलित विरोधी है, पिछड़ा-अति पिछड़ा विरोधी है। यही कारण है कि बिहार में आरक्षण कोटा को नहीं बढ़ने दे रहे हैं। जिन लोगों ने कर्पूरी ठाकुर को गद्दी से बाहर किया था, आज वही लोग कर्पूरी ठाकुर की बात करते हैं। लिहाजा हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि जाति आधारित गणना के बाद जो आरक्षण का कोटा बढ़ाया गया था, उसको लागू किया जाए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम लोग सदन में इसको लेकर हंगामा करेंगे और जनता के सामने सरकार को बेनकाब करेंगे। वहीं, बिहार बजट को लेकर आरजेडी विधान पार्षद ने कहा कि सरकार ने न तो गरीबों-मजदूरों और किसानों का ख्याल रखा और न ही महिलाओं और युवाओं के बारे में कोई घोषणा की। वहीं, बजट को लेकर एनडीए की ओर से आरजेडी नेताओं की समझ पर उठाए गए सवाल पर कारी सोहैब ने कहा कि जब तेजस्वी यादव 2020 में नौकरी की बात करते थे, तब मुख्यमंत्री और एनडीए के लोग सवाल उठाते थे लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने डिप्टी सीएम बनकर दिखा दिया कि नौकरी कैसे दी जाती है और पैसे कहां से आते हैं।

You may have missed