September 28, 2024

बंगाल में बिहारी छात्रों से मारपीट के विरोध में लोजपा (रा) और छात्र लोजपा का विरोध प्रदर्शन, ममता बनर्जी का जलाया पुतला

पटना। पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की हुई घटना के विरोध में आज पटना में युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और छात्र लोजपा (रामविलास) के संयुक्त तत्वाधान में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी का पुतला दहन आयकर गोलंबर पर किया गया। भाजपा कार्यालय के पास पुतला दहन करने के पूर्व पुतला के साथ सैकड़ो की संख्या में लोजपा रामविलास के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में आयकर गोलंबर पर उपस्थित थे। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार प्रदेश युवा लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे और छात्र लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस मृणाल और पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट कर रहे थे। पुतला दहन के क्रम में ममता बनर्जी इस्तीफा दो, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो, बिहारी छात्रों के साथ हुई घटना की जांच हो, सभी संलिप्प्ट दोषियों पर को तत्काल जेल के सलाखों में बंद कर उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए आदि नारा लग रहा था। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में शासन प्रशासन पर ममता बनर्जी के सत्ता का इकबाल खत्म हो गया है प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल बदहाल है अपराधी सत्ता के संरक्षण में बेलगाम अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इसलिए नैतिकता के आधार पर ममता बनर्जी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए अन्यथा पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार को राष्ट्रपति शासन लागू करें। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी के युवा राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, एससी/एसटी प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, अति पिछड़ा अध्यक्ष मनोज कुमार, युवा प्रदेश प्रधान महासचिव प्रकाश कुशवाहा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन यादव, सोनू सिंह, युवा प्रदेश महासचिव सिद्धार्थ कुमार, बृजेश श्रीवास्तव, युवा पूर्वी जिला अध्यक्ष शशि चौरसिया, युवा पश्चिमी जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, युवा पटना महानगर अध्यक्ष कुंदन सिंह यादव, छात्र पश्चिमी अध्यक्ष प्रत्यूष आनंद, मनीष कुमार सिंह कुमारी सोनम विष्णु प्रिया और मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed