November 22, 2024

मसौढ़ी : SDM ने डेमोंसट्रेशन सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन, लोगों से मतदान की प्रक्रिया जानने को की अपील

पटना। देश में इस वर्ष लोकसभा चुनाव होने है। जिसको लेकर चुनाव आयोग तैयारी में जुट गई है। आगमी चुनाव से पहले आम मतदाताओं को EVM और वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है। इसका उद्देश्य मतदाताओं को वोटरों की डिजिटल सिस्टम के बारे में जागरूक करना है। इसी कड़ी में आज पटना के मसौढ़ी में वीवीपैट की जानकारी व प्रदर्शन को लेकर गुरुवार को अनुमंडल परिसर में लाइव एवं डेमोंसट्रेशन सेंटर का SDM ने उद्घाटन किया। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव तक आम मतदाताओं को वीवीपैट के बारे में लाइव जानकारी दी जाएगी। यह प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से 5:00 तक चलेगा। यहां कोई भी आम मतदाता आकर ना केवल EVM एवं वीवीपैट के माध्यम से मतदान कर वोटिंग प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकता है, बल्कि इसके तकनीकी पहलुओं से भी अवगत हो सकता है। अनुमंडल पदाधिकारी सह SDM प्रीति कुमारी ने बताया ने गुरुवार को फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
SDM प्रीति कुमारी ने मतदाताओं से अपील किया है कि केंद्र पर पहुंचकर मतदान की प्रक्रिया की जानकारी लें। SDM ने कहा कि जब मतदाता इस बात को लेकर आश्वस्त होंगे कि उनके द्वारा दिया गया मत सही जगह जा रहा है, तो मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। बता दें कि, चुनाव आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोटरों को जागरूक करता रहता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed