PATNA : बिहार में लोकतांत्रिक व्यवस्था ध्वस्त ; रेणु देवी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/12/05-20.jpg)
पटना। बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बिहार विधान सभा में सारण जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों एवं शराबबंदी की पूर्ण विफलता से जुड़े मामलों पर चर्चा को लेकर नीतीश कुमार की बौखलाहट एवं अमर्यादित व्यवहार पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि आज की घटना से यह साबित होता है कि प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त हो गई है। वही उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष को दुश्मन समझ कर व्यवहार करना लोकतंत्र का गला घोंटने के सामान है। वही उन्होंने कहा की प्रदेश की कानून व्यवस्था को कायम रखने में सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है और प्रदेश के मुखिया जनता को भ्रमित करने के लिए नित्य नए राजनीतिक समीकरणों की बात कर रहे हैं। नीतीश कुमार की बौखलाहट उनके खिसकते जनाधार एवं गिरती लोकप्रियता का परिणाम है। भाजपा प्रदेश की जनता को नीतीश कुमार के कुशासन से मुक्ति दिलाने को कृतसंकल्प है और सरकार के अशोभनीय, असहयोगात्मक एवं दमनात्मक रवैये से विचलित होने वाली नहीं है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)