मुंगेर में डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से दबोचा
मुंगेर। बिहार के मुंगेर में हड्डी रोग विशेषज्ञ से सह रक्षादिप ऑर्थो रिसर्च सेंटर संचालक डॉक्टर संजीव कुमार से रंगदारी की मांग की गई है। अपराधियों ने कई दिनों से लगातार मोबाइल पर फोन कर रंगदारी की मांग और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि डॉक्टर संजीव कुमार पूरबसराय थाना क्षेत्र के दिलाबरपुर शाहजुबेर रोड स्थित 99 मॉल के पास अपनी जमीन की घेराबंदी करवा रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने आकर ठेकेदार को तंग करना शुरू कर दिया। दिलाबरपुर के अपराधी सौरभ कुमार और संतोष कुमार अपने गुर्गो को के साथ जमीन पर आकर कई दिनों से डॉक्टर के प्राइवेट ठेकेदार राजेश कुमार को परेशान कर रहे थे। वहीं 7 जनवरी की रात सभी अपराधियों ने घेराबंदी की हुई दीवार को तोड़ दिया। वहीं 8 जनवरी को ठेकेदार राजेश कुमार, मिस्त्री और मजदूर को लेकर घेराबंदी की जमीन पर पहुंचा तो दिवार टुटी हुई थी। थोड़ी देर बाद सभी अपराधी मौके पर पहुंचे और ठेकेदार राजेश कुमार से मारपीट करते हुए 10 हजार रुपये छीन लिया। इसके बाद अपराधी सौरभ कुमार ने डॉक्टर संजीव कुमार को फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी के साथ कार्य को बंद करने को कहा दिया। इस घटना की जानकारी जब कोतवाली थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे को हुई तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरबसराय थाना के सब इंस्पेक्टर संजय आर्यमन के द्वारा डॉक्टर से रंगदारी के मामले में सम्मिलित 5 अपराधी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एफआईआर दर्ज की। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने इस कांड का उद्वेदन करते हुए बताया कि “हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार से रंगदारी के मामले में 5 अपराधियों को दिलाबरपुर शाहजुबेर रोड से गिरफ्तार किया गया। जिसमें सौरभ कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार, रोहित मंडल और सत्यम कुमार शामिल है। सभी पूरबसराय थाना क्षेत्र के शाहजुबेर रोड के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन मोबाइल और 14800 सौ रुपये बरामद हुए हैं। एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि डॉक्टर संजीव कुमार दिलाबरपुर शाहजुबेर रोड में अपनी जमीन की घेराबंदी कई दिनों से कर रहे थे। घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार सभी अपराधी कई दिनों से रंगदारी की मांग कर रहे थे। जब मामला नहीं बना तो अपराधी सौरभ कुमार और संतोष कुमार अप्रत्यक्ष रूप से डॉक्टर को मोबाइल के जरिए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।