November 9, 2024

आरा : सब्जी व फल व्यवसायी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

आरा। नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल मोहल्ले में रविवार की रात सब्जी व फल व्यवसायी से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी। रुपये नहीं देने पर घर में घुस हथियार दिखा जान से मारने की धमकी दी गई। इसका विरोध करने पर व्यवसायी के भाई के साथ गाली-गलौज भी की गई।

रंगदारी मांगने व धमकी देने का आरोप जेल में बंद कुख्यात नइम मिस्त्री के बेटे मो. मुन्ना सहित अन्य पर लगा है। इसे लेकर सब्जी व्यवसायी मो. निशार की ओर से नगर थाने में आवेदन दिया गया है।

इसमें धरहरा निवासी मो. मुन्ना, अबरपुल निवासी मो. फिरोज और भलुहीपुर निवासी मो. दिगु सहित पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। कहा गया है कि कुछ दिन पहले मुन्ना ने मोबाइल पर कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी थी।

रविवार की रात सभी आरोपित उनके घर आ धमके और रुपये मांगने लगे। सभी के पास हथियार थे। आरोपितों का कहना था कि मांग करने के बाद भी रंगदारी क्यों नहीं दी गई? इस दौरान हथियार दिखाते हुए रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

इस पर व्यवसायी के छोटे भाई इबरार ने विरोध किया, तो गाली-गलौज की गई। साथ ही पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देने लगे। शोर सुन मोहल्ले के लोगों को जुटते देख सभी भाग निकले। तब व्यवसायी व उनके परिवार की जान बची।

वहीं इस घटना के बाद व्यवसायी और उनके परिजन दहशत में हैं। व्यवसायी ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। इधर, पुलिस मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है।

धरहरा निवासी कुख्यात नइम मिस्त्री के बेटे मो. मुन्ना पर पिछले साल भी एक युवक को गोली मारने का आरोप लगा था। इसे लेकर अबरपुल निवासी तस्लीम ने नगर थाने में एफआईआर कराई थी।

घटना तीन मई, 2020 को हुई थी। तब झगड़ा का बीच-बचाव करने पर तस्लीम को गोली मार दी गई थी। उस मामले में मुन्ना सहित चार लोगों के खिलाफ केस किया गया था।

बताया जा रहा है कि मो. मुन्ना के पिता नइम मिस्त्री भी शहर के एक व्यवसायी की हत्या और बम कांड में फिलहाल जेल में बंद है। एक मामले में उसे सजा भी हो चुकी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed