पटना में लोगों से ठगी करने वाला दिल्ली का ठग गिरफ्तार, दो मोबाइल और दो एटीएम बरामद

पटना। गांधी मैदान थाना क्षेत्र गुरुवार देर रात से तनवीर अंसारी नाम का अपराधी गिरफ्तार हुआ है। वह नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के भावना का रहने वाला है। इसके पास से चोरी के 2 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। लोगों को झांसे में फंसाकर गांधी मैदान और कोतवाली इलाके में अलग-अलग तरीके से ठगी और चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। हाल ही में बिहार एनसीसी मेडिकल कंपनी में काम करने वाले राकेश राय के साथ घटना को अंजाम दिया था। राकेश राय ने बताया कि 27 जनवरी को ड्यूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान पटना जंक्शन के पास एक लड़का मिला, जो रो रहा था। मैंने उससे रोने की वजह पूछा तो उसने बताया कि उसके पास कुछ रूपए हैं, जिसे बैंक में जमा करवाना चाहता है। उसने कहा कि बैंक में रुपए जमा करवा दीजिए, नहीं तो कोई छीन लेगा। इसी बीच एक और लड़का उसका साथी आ गया। सहायता करने के लिए स्टेशन से बाहर आया। इस दौरान दोनों लड़कों ने नशीला पदार्थ सूंघा दिया। इसके बाद मुझे होश नहीं रहा। दोनों मुझे गांधी मैदान गेट नंबर 10 के अंदर घुमाते हुए शाम 5 बजे लाए थे। सोने की चेन, सोने का लॉकेट, हीरा की अंगूठी, एक सोना की अंगूठी, दो मोबाइल फोन, आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए। घटना के 30 मिनट बाद एटीएम कार्ड से दोनों ने 54 हजार ट्रांजेक्शन भी कर लिए।

You may have missed