रेलवे टेंडर घोटाला: दिल्ली के पटियाला कोर्ट पहुंचे तेजस्वी-राबड़ी समेत सभी आरोपित
पटना। आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव सहित सभी आरोपित पेश होने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच चुके हैं। वहीं, तत्कालीन रेल मंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटियाला कोर्ट में पेश नहीं होंगे। लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए झारखंड स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं चिकित्सकों ने उन्हें यात्रा के लिए शारीरिक रूप से अनुपयुक्त घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे टेंडर घोटाले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने के लिए गुरुवार की शाम को ही दिल्ली पहुंच गये थे। मालूम हो कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत दर्ज मामले में तत्कालीन रेल मंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव, राजद सदस्य पीसी गुप्ता, उनकी पत्नी सरला गुप्ता, फर्म लारा प्रोजेक्ट्स एवं आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पीके गोयल सहित सभी नामजद लोगों को आरोपित के रूप में पेश होने को कहा था। अदालत ने ईडी के विशेष लोक अभियोजक अतुल त्रिपाठी की दलीलों पर संज्ञान लिया था। त्रिपाठी ने अदालत को बताया था कि पहली नजर में मामले के आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य पर्याप्त हैं। वहीं, चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये गये तत्कालीन रेलमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद झारखंड की राजधानी स्थित रिम्स में इलाज करा रहे हैं। आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में तत्कालीन रेलमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पेश होने के सवाल पर राजद नेता भोला यादव ने बताया है कि लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा के लिए शारीरिक रूप से अनुपयुक्त घोषित कर दिया है। जेल अधिकारियों ने अदालत को पहले ही उपस्थित होने में अक्षम होने की सूचना दे दी है।